मुंबई, 21 मार्च (भाषा) मुंबई कांग्रेस ने श्रम संगठन का हिस्सा होने का दावा कर एक बैंक के बोर्ड में कथित रूप से चुने जाने को लेकर भाजपा नेता प्रवीण दरेकर के खिलाफ जांच की मांग की है। पार्टी ने साथ में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ भी दरेकर को ‘संरक्षण’ देने के लिए जांच की मांग की है।
पत्रकारों से बात करते हुए, मुंबई कांग्रेस के प्रमुख भाई जगताप ने कहा कि महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता दरेकर ने अपने चुनावी हलफनामे में घोषित किया था कि वह एक उद्योगपति हैं, जबकि एक सहकारी बैंक के बोर्ड में जगह पाने के लिए उन्होंने खुद को एक श्रमिक बताया है।
जगताप ने आरोप लगाया, “वह एक ही समय पर मजदूर और उद्योगपति कैसे हो सकते हैं? बैंक में उनके कार्यकाल में कई धोखाधड़ी हुई हैं और इसकी जांच शुरू की जानी चाहिए। दरेकर, पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस और तत्कालीन सहकारिता मंत्री चंद्रकांत पाटिल के खिलाफ इन अनियमितताओं को छुपाने के लिए मामला दर्ज किया जाना चाहिए।”
जगताप ने यह भी कहा कि दरेकर से एमएलसी का दर्जा छीन लिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में कथित तौर पर गलत जानकारी दी थी।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुंबई में 750 श्रमिक संगठनों में से कम से कम 450 फर्जी हैं।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.