scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशकांग्रेस ने बिहार में पुनरीक्षण पर न्यायालय के सुझाव को ‘लोकतंत्र के लिए राहत’ बताया

कांग्रेस ने बिहार में पुनरीक्षण पर न्यायालय के सुझाव को ‘लोकतंत्र के लिए राहत’ बताया

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय का यह सुझाव ‘‘लोकतंत्र के लिए राहत’’ और ‘‘सबसे बड़ी बात’’ है कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड को दस्तावेज के तौर पर स्वीकार किया जा सकता है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह उम्मीद भी जताई कि निर्वाचन आयोग शीर्ष अदालत के सुझाव पर अमल करेगा।

उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग को बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को जारी रखने की अनुमति देते हुए इसे ‘‘संवैधानिक दायित्व’’ बताया।

न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने इस कवायद के समय को लेकर सवाल भी उठाया और कहा कि बिहार में एसआईआर के दौरान आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड पर दस्तावेज के तौर पर विचार किया जा सकता है।

वेणुगोपाल ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मुझे फ़ैसले की पूरी जानकारी नहीं है। बुनियादी रूप से यह लोकतंत्र के लिए राहत है। हालांकि अब इस मामले की सुनवाई 28 जुलाई को निर्धारित की गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग ने सुझाव दिया है कि आधार कार्ड, राशन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र सत्यापन प्रक्रिया का हिस्सा हों। यह सबसे बड़ी बात है। न्यायालय ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। मुझे लगता है कि निर्वाचन आयोग उच्चतम न्यायालय के सुझावों के मुताबिक कदम उठाएगा।’’

भाषा हक हक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments