scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशकांग्रेस ने बीके हरिप्रसाद को कनार्टक विधान परिषद में नेता नियुक्त किया

कांग्रेस ने बीके हरिप्रसाद को कनार्टक विधान परिषद में नेता नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने बुधवार को बीके हरिप्रसाद को कर्नाटक विधान परिषद में पार्टी का नेता नियुक्त किया।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरिप्रसाद की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की। हरिप्रसाद राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं।

इसके के साथ ही, प्रकाश राठौड़ को कर्नाटक विधान परिषद में पार्टी का मुख्य सचेतक और के. गोविंदराज को उप नेता बनाया गया है।

उधर, कांग्रेस ने ज्योति रौतेला को उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया। हाल ही में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरिता आर्य भाजपा में शामिल हो गई थीं।

भाषा हक हक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments