भुवनेश्वर, 22 मार्च (भाषा) कांग्रेस ने शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास को ओडिशा के लिए प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
दास को 2019 के लोकसभा चुनाव में भी प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, लेकिन चुनावों में पार्टी की हार के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है, ”कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से भक्त चरण दास को ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) की प्रचार समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।”
दास से पहले बिजय पटनायक ओपीसीसी की प्रचार समिति के अध्यक्ष थे, लेकिन अब उन्हें राज्य में कांग्रेस की चुनाव समन्वय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
ओडिशा में 21 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 147 सीटों के लिए 13 मई से चार चरणों में एक साथ मतदान होगा।
भाषा
प्रीति मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.