बरेली (उप्र), 14 अगस्त (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को आरोप लगाया कि ‘विभाजन की विभीषिका’, कांग्रेस और मुस्लिम लीग की ‘‘करतूत का कलंक’ है।
उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में नकवी ने यह भी कहा कि ‘आजादी का जश्न’, ‘विभाजन के ज़ख़्म, जुर्म’ के अहसास के बिना अधूरा है।
उनका कहना था, ‘‘इस जुर्म, जुल्म की जहरीली जुगलबन्दी के जाल’ से आज भी सावधान रहने की जरूरत है।’’
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस और मुस्लिम लीग की ‘कम्युनल (सांप्रदायिक), क्रिमिनल (आपराधिक) करतूत का कलंक’ है।’’
नकवी ने कहा कि यह दिन ‘‘हमें भेदभाव, वैमनस्य के जहर को खत्म करने के लिए ना केवल प्रेरित करता है, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होती हैं।’’
भाषा हक हक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.