scorecardresearch
Monday, 27 October, 2025
होमदेशकांग्रेस और द्रमुक के रास्ते एक समय अलग थे, अब राष्ट्र कल्याण के लिए दोनों एक पाले में हैं: स्टालिन

कांग्रेस और द्रमुक के रास्ते एक समय अलग थे, अब राष्ट्र कल्याण के लिए दोनों एक पाले में हैं: स्टालिन

Text Size:

चेन्नई, 27 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी और सहयोगी कांग्रेस ने भले ही कभी अलग-अलग रास्ते अपनाए हों, लेकिन अब देशहित में वे एक ही पाले में हैं।

द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के प्रमुख ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ अपने सौहार्दपूर्ण संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता उन्हें बड़ा भाई मानते हैं।

मुख्यमंत्री ने यह बात यहां विरुधुनगर जिले में कांग्रेस नेता के बेटे के विवाह समारोह में कही।

उन्होंने कहा, “यह बताना जरूरी है कि द्रमुक और कांग्रेस ने एक समय अलग-अलग रास्ते अपनाए थे, लेकिन आज देश के कल्याण, तमिलनाडु के विकास और भारत की एकता के लिए हम एक ही पाले में खड़े हैं और समान विचारधारा के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”

स्टालिन ने कहा कि राहुल गांधी के दिखाए प्रेम को वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा, ‘मैंने दूसरे नेताओं को भाई नहीं कहा। लेकिन मैं हमेशा राहुल गांधी को भाई कहकर बुलाता हूं। इसकी वजह यह है कि वह मुझे भाई, बड़े भाई की तरह मानते हैं।’

स्टालिन ने कहा, ‘जब भी वह मुझसे बात करते हैं, चाहे फोन पर हो या आमने-सामने, वह मुझे ‘मेरा प्यारा भाई’ कहकर बुलाते हैं। मैं ये सब बातें कभी नहीं भूल सकता।’

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक दोस्ती नहीं है, बल्कि एक ‘वैचारिक रिश्ता’ है जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम सभी से ऐसी ही भावना की अपेक्षा करते हैं। देश के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए (दोनों दलों के बीच) यह दोस्ती जारी है।’

स्टालिन ने कहा, ‘इन दोनों राजनीतिक दलों के बीच आपसी समझ और वैचारिक संबंध इस देश के भविष्य को सुरक्षित करेंगे।’

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments