scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस सक्रिय, कमलनाथ पर्यवेक्षक बनाए गए

महाराष्ट्र के घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस सक्रिय, कमलनाथ पर्यवेक्षक बनाए गए

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) कांग्रेस महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए सक्रिय हो गई है और इसी क्रम में उसने अपने वरिष्ठ नेता कमलनाथ को राज्य के लिए पर्यवेक्षक बनाया है।

पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक बनाया है।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ आज रात या बुधवार को मुंबई पहुंच सकते हैं तथा पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी एचके पाटिल भी मंगलवार शाम को मुंबई पहुंच सकते हैं।

कांग्रेस के एक नेता ने बताया, ‘‘सभी विधायक पार्टी के साथ हैं और सभी संपर्क में हैं। मौजूदा संकट शिवसेना से जुड़ा हुआ है। उम्मीद है कि शिवसेना नेतृत्व इस संकट से निपट लेगा।’’

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन को करारा झटका लगने के एक दिन बाद पार्टी के एक नेता ने मंगलवार को कहा था कि शिंदे से संपर्क नहीं हो पा रहा है। हालांकि, शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बाद में बताया था कि शिंदे मुंबई में नहीं हैं, लेकिन उनसे संपर्क हो गया है।

शिंदे सहित शिवसेना के कुछ विधायकों के सूरत के एक होटल में होने की खबर है, लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

शिवसेना तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ साथ कांग्रेस भी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन एमवीए का हिस्सा है।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments