नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा गया पत्र झूठ से भरा हुआ है और यह मणिपुर के विषय से ध्यान भटकाने की कोशिश है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य का दौरा कब करेंगे और गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में अपनी ‘घोर विफलताओं’ की जिम्मेदारी कब लेंगे?
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने शुक्रवार को खरगे को पत्र लिखकर कांग्रेस पर मणिपुर के मुद्दे पर ‘‘गलत, झूठा और राजनीति से प्रेरित’’ विमर्श को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया।
खरगे ने गत मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर मणिपुर के मामले में उनसे हस्तक्षेप का आग्रह किया था।
रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ मणिपुर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारत की राष्ट्रपति को पत्र लिखा। जाहिर तौर पर उस पत्र का जवाब देने के लिए अब भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा है।’’
उन्होंने दावा किया कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि नड्डा का पत्र झूठ से भरा है और ‘4डी’ – डिनायल (इनकार), डिस्टॉर्शन (विकृत करना), डिस्ट्रैक्शन (ध्यान भटकाना) और डिफेमेशन(अपमान करना) की कवायद है।’’
रमेश ने कहा कि मणिपुर के लोग जल्द से जल्द राज्य में सामान्य स्थिति, शांति और सद्भाव बहाल होने लिए तरस रहे हैं।
रमेश ने सवाल किया, ‘‘ प्रधानमंत्री कब करेंगे राज्य का दौरा? जब अधिकतर विधायक मुख्यमंत्री के समर्थन में नहीं हैं, तो आखिर कब तक वह राज्य पर अत्याचार करते रहेंगे?’’
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘राज्य के लिए पूर्णकालिक राज्यपाल की नियुक्ति कब होगी? केंद्रीय गृह मंत्री मणिपुर में अपनी घोर विफलताओं की जिम्मेदारी कब लेंगे?’’
मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशम मेघचंद्र ने भी नड्डा के पत्र को असत्य और ध्यान भटकाने की कवायद करार दिया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर नड्डा को टैग करते हुए लिखा, ‘‘मुद्दे को भटकाना नहीं चाहिए। मुद्दा यह है कि प्रधानमंत्री ने जानबूझकर मणिपुर का दौरा नहीं किया। प्रधानमंत्री ने पिछले 18 महीनों में मणिपुर की उथल-पुथल को सुलझाने के लिए आपके मुख्यमंत्री, आपके ही पार्टी के मंत्रियों और विधायकों से नहीं मिलने का फैसला किया।’’
मेघचंद्र ने आरोप लगाया कि ‘डबल इंजन सरकार’ ने मणिपुर को पूरी तरह से निराश किया है तथा प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री दोनों मणिपुर में जारी हिंसा को रोकने में विफल रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस राज्य में शांति और सामान्य स्थिति लाने के लिए काम कर रही है।’’
भाषा हक
हक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.