scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशआगरा में विदेशी पर्यटक पर छींटाकशी के मामले में यू-ट्यूबर के खिलाफ शिकायत

आगरा में विदेशी पर्यटक पर छींटाकशी के मामले में यू-ट्यूबर के खिलाफ शिकायत

Text Size:

आगरा, 18 मार्च (भाषा) यू-ट्यूबर द्वारा विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल पर बनायी गई ‘रील’ में विदेशी महिला पर्यटक पर छींटाकशी करने के मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने पर्यटन थाने में शिकायत दी है।

पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, यू-ट्यूबर बाबू गप्पी और सुनील कुमार ने अपनी आईडी ‘बाबू गप्पी वन सुनील कुमार ०7०2’ पर एक ‘रील’ साझा की है जिसमें वे बातचीत के दौरान विदेशी महिला पर्यटक पर छींटाकशी करते नजर आ रहे हैं।

तहरीर के अनुसार, यह ‘रील’ सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एएसआई ने संज्ञान लेते हुए पुलिस में शिकायत दी है।

अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ.राजकुमार पटेल ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस वापजेयी की ओर से पर्यटन थाने में नामजद तहरीर दी गयी है।

भाषा सं अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments