scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशकिसानों के खातों में शीघ्र आएगी सुंडी व खराबे से प्रभावित फसलों की मुआवजा राशि :जेपी दलाल

किसानों के खातों में शीघ्र आएगी सुंडी व खराबे से प्रभावित फसलों की मुआवजा राशि :जेपी दलाल

Text Size:

भिवानी, 13 फरवरी (भाषा) हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पिछले साल सुंडी से प्रभावित हुई सरसों, बाजरा व कपास की फसल की मुआवजा राशि शीघ्र ही किसानों के खातों में भेजी जायेगी । इसी प्रकार से करीब 545 करोड़ रुपए खराबे के तौर पर किसानों के खातों में बहुत जल्द आएंगे,जिनकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

दलाल ने कहा कि प्रदेश का कृषि विभाग किसानों के हक के लिए उनके वकील के तौर पर लड़ाई लड़ रहा है और किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

कृषि मंत्री दलाल रविवार को भिवानी सेक्टर- 13 में अपने निवास पर सिरसा से आए हरियाणा किसान मंच के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ बातचीत करने के दौरान इसकी जानकारी दी ।

भाषा सं रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments