scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशबस की खिड़की से सिर बाहर निकाला; चोट लगने से कॉलेज छात्र की मौत

बस की खिड़की से सिर बाहर निकाला; चोट लगने से कॉलेज छात्र की मौत

Text Size:

अन्नामपल्ली (आंध्र प्रदेश), 28 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले में बुधवार को एक कॉलेज छात्र की मौत उस समय हो गई, जब बस की खिड़की से थूकने के लिए सिर बाहर निकालते समय एक लोहे की छड़ उसके सिर पर लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना तब घटी जब छात्र आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बस में लक्ष्मीदेवी लंका गांव से अमलापुरम जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि लड़के ने कथित तौर पर थूकने के लिए खिड़की से अपना सिर बाहर निकाला और उसका सिर एक लोहे की छड़ से टकरा गया, जिसके परिणामस्वरूप उसे गंभीर चोट आई।

पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गंभीर चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, वह अमलापुरम के एक निजी कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106(1) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।

भाषा

राखी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments