scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशओडिशा के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिन तक रह सकती है शीतलहर की स्थिति

ओडिशा के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिन तक रह सकती है शीतलहर की स्थिति

Text Size:

भुवनेश्वर, 28 जनवरी (भाषा) ओडिशा में कंपकंपाने वाली ठंड की वापसी हो सकती है और कुछ जिले शीतलहर से प्रभावित हो सकते हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बुलेटिन में कहा कि राज्य में उत्तर पश्चिमी शुष्क और ठंडी हवाएं प्रवेश कर रही हैं इसलिए अगले तीन दिनों तक कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहेगा।

मौसम विभाग ने कंधमाल, नौपाड़ा, बौध, संबलपुर, देवगढ़, सुंदरगढ़, अंगुल और क्योंझर जिले के कुछ हिस्सों में रविवार सुबह तक शीतलहर की आशंका जताई है। विभाग ने कहा कि झारसुगुड़ा, बोलांगीर, बरगढ़, सुवर्णपुर और कालाहांडी में 24 घंटे के लिए सोमवार सुबह तक शीतलहर की स्थिति रह सकती है।

शुक्रवार को राज्य में कई स्थानों पर पारा सामान्य से नीचे रहा और कम से कम 12 मौसम केंद्रों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments