scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशतटरक्षक ने केरल के पास समुद्र में फंसे मालवाहक जहाज के चालक दल को बचाया

तटरक्षक ने केरल के पास समुद्र में फंसे मालवाहक जहाज के चालक दल को बचाया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 12 मार्च (भाषा) भारतीय तटरक्षक ने कहा है कि उसने केरल के कोझिकोड जिले में बेपोर से 18 समुद्री मील दूर फंसे एक मालवाहक जहाज के आठ सदस्यीय दल को शनिवार को बचा लिया।

तटरक्षक को लक्षद्वीप की ओर जाते समय मालवाहक जहाज ‘एमएसवी बिलाल’ के इंजन में गड़बड़ी की सूचना मिली।

तटरक्षक की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘यह पता चलने पर कि पानी घुस जाने के कारण इंजन में खराबी आ गई है और तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है, तटरक्षक के जहाज के जरिए एमएसवी की सहायता की गई।’’

विज्ञप्ति में कहा गया कि तटरक्षक बल के जहाज ‘विक्रम’ ने सूचना के बाद सहायता मुहैया की। इसके अलावा, इंटरसेप्टर बोट सी-404 को गश्त पर रखा गया था। स्थिति को ध्यान में रखते हुए ‘विक्रम’ ने एक तकनीकी टीम को तैनात किया।

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments