scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकोयला चोरी मामला- ED ने बंगाल के पुलिस अधिकारी को किया गिरफ्तार, घोटाले के सरगना से संबंध के आरोप

कोयला चोरी मामला- ED ने बंगाल के पुलिस अधिकारी को किया गिरफ्तार, घोटाले के सरगना से संबंध के आरोप

पिछले साल नवंबर में मामले की जांच शुरू होने के बाद यह दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले एजेंसी ने विकास मिश्रा को गिरफ्तार किया था, जो कि तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता विनय मिश्रा के भाई हैं.

Text Size:

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला चोरी मामले में पश्चिम बंगाल के एक पुलिस अधिकारी अशोक मिश्रा को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मिश्रा बांकुड़ा पुलिस थाने में प्रभारी निरीक्षक हैं. उन्हें शनिवार रात दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.

सूत्रों ने बताया कि ऐसे आरोप हैं कि उनका संबंध अनूप माझी उर्फ लाला से है, जिसे इस घोटाले का सरगना माना जा रहा है.

पिछले साल नवंबर में मामले की जांच शुरू होने के बाद यह दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले एजेंसी ने विकास मिश्रा को गिरफ्तार किया था, जो कि तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता विनय मिश्रा के भाई हैं.

अधिकारियों ने बताया कि विनय मिश्रा पूछताछ से बच रहा था, जिसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था. इस मामले में कथित सरगना माझी पूछताछ के लिए सोमवार को सीबीआई के समक्ष पेश होने वाला है. उससे अब तक दो बार पूछताछ हो चुकी है.

माझी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद जांच एजेंसी ने पिछले साल 28 नवंबर को चार राज्यों पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में छापेमारी की थी.

सीबीआई ने ‘भरोसेमंद सूत्रों’ से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की थी, जिसमें ईसीएल, सीआईएसएफ और रेलवे के अधिकारियों की ‘मिलीभगत’ से ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के पट्टा क्षेत्र से कोयले की चोरी होने की जानकारी दी गई थी.

सीबीआई टीम 23 फरवरी को तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास पर भी गई थी और इस मामले में उनकी पत्नी रूजिरा से पूछताछ की थी. एजेंसी ने रूजिरा के रिश्तेदारों से भी इस मामले में पूछताछ की थी. अभिषेक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं.

share & View comments