scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशकोल इंडिया स्थानीय विस्थापितों को एक करोड़ रुपये तक के ठेके देने पर सहमत

कोल इंडिया स्थानीय विस्थापितों को एक करोड़ रुपये तक के ठेके देने पर सहमत

Text Size:

रांची, एक फरवरी (भाषा) कोल इंडिया झारखंड में खनन के लिए अधिगृहित भूमि पर से विस्थापित हुए लोगों को प्राथमिकता के आधार पर एक करोड़ रुपये तक के ठेके देने पर सहमति हो गई है।

झारखंड सरकार द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और केंद्रीय कोयला मंत्री के बीच नवंबर 2021 में हुई बैठक का प्रतिफल है कि कोल इंडिया द्वारा अधिगृहित भूमि से विस्थापित स्थानीय लोगों को अब एक करोड़ रुपये तक का ठेका (कॉन्ट्रैक्ट) दिया जा सकेगा।

विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने इसपर अपनी सहमति दे दी है। इससे विस्थापितों की आर्थिक आजीविका को अब मजबूत आधार मिल सकेगा।

उसमें कहा गया है, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कोयला मंत्री से एक करोड़ रुपये तक का ठेका स्थानीय लोगों को देने की योजना बनाने का अनुरोध किया था। इसके बाद समिति का गठन हुआ और उसने विचार-विमर्श के बाद स्थानीय विस्थापितों को एक करोड़ रुपये तक के ठेके देने की सिफारिश की है।

भाषा इन्दु अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments