scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होमदेशMP में चुनाव प्रचार के दौरान बोले CM योगी — ‘हमने कहा था ढांचा भी हटाएंगे और मंदिर भी बनाएंगे’

MP में चुनाव प्रचार के दौरान बोले CM योगी — ‘हमने कहा था ढांचा भी हटाएंगे और मंदिर भी बनाएंगे’

योगी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को बताना चाहता हूं कि रामलला 500 सालों के अंतराल के बाद इस मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से विराजमान होने जा रहे हैं.

Text Size:

छिंदवाड़ा/ भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में बुनियादी सुविधाओं के अकाल का दावा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि कमलनाथ ने केवल अपना विकास किया और कांग्रेस के राज में यह इलाका लगातार पिछड़ता चला गया.

छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कमलनाथ के खिलाफ विवेक बंटी साहू को चुनावी मैदान में उतारा है.

इस क्षेत्र में भाजपा की चुनावी सभा में आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध छिंदवाड़ा को कांग्रेस की सरकारों ने देश की आजादी के बाद से बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा जिससे यह इलाका विकास की दौड़ में लगातार पिछड़ता चला गया.

उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वह छिंदवाड़ा से लगातार चुनाव जीतने के बाद केंद्र सरकार में मंत्री और बाद में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे, लेकिन यह क्षेत्र अब भी पिछड़ेपन का शिकार है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ ने सिर्फ अपना विकास किया और छिंदवाड़ा के विकास के बारे में उनकी कोई सोच नहीं है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास और गरीब कल्याण नहीं कर सकती और इस पार्टी के राज में देश को केवल जख्म मिले.

योगी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल के राज में वैश्विक मंच पर नया, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत उभरा है.

उन्होंने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा,‘‘प्रधानमंत्री मोदी के लिए 142 करोड़ की आबादी का भारत ही उनका परिवार है, जबकि कांग्रेस के लिए भाई-बहन (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी) ही उनके परिवार का हिस्सा हैं.’’

आदित्यनाथ ने भोपाल के बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की चुनावी सभा में एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा,‘‘हमने तो कहा था-रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. इस पर कांग्रेस के लोग कहते थे कि हम केवल नारा लगाते हैं. फिर हमने कहा कि राम लला हम आएंगे, ढांचा भी हटाएंगे और मंदिर भी बनाएंगे.’’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता भाजपा से अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर मंदिर के निर्माण की तारीख भी पूछते थे. उन्होंने कहा कि ऐसे कांग्रेस नेताओं को वह बताना चाहते हैं कि रामलला 500 सालों के अंतराल के बाद इस मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से विराजमान होने जा रहे हैं.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए लगभग तैयार लेकिन मस्जिद के पास फंड की कमी, नक्शा अटका


 

share & View comments