scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशममता बनर्जी के आवास पर होने वाली काली पूजा में जाने को उत्सुक हैं बंगाल के राज्यपाल धनखड़

ममता बनर्जी के आवास पर होने वाली काली पूजा में जाने को उत्सुक हैं बंगाल के राज्यपाल धनखड़

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी को अपने कोलकाता स्थित आवास पर काली पूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.

Text Size:

बारासात: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें और उनकी पत्नी को अपने कोलकाता स्थित आवास पर काली पूजा में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया है और सामारोह में शामिल होने का उन्हें बेसब्री से इंतजार है.

धनखड़ ने उत्तर 24 परगना जिले में बारासात में काली पूजा के एक पंडाल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि 1978 से मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित आवास पर हर साल पूजा का आयोजन होता आया है और इसके लिये आमंत्रण मिलने से वह बहुत अभिभूत है.

उन्होंने कहा, ‘मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर बताया है कि मैं और मेरी पत्नी भाई दूज के अवसर पर उनके घर आना चाहते हैं. उत्तर बंगाल की अपनी यात्रा से लौटकर मुख्यमंत्री ने वापस पत्र लिखा और मुझे और मेरी पत्नी को उनके घर पर होने वाली काली पूजा में सम्मिलित होने के लिये आमंत्रित किया.’

धनखड़ ने यहां स्थानीय मीडिया को बताया,’उनका आमंत्रण मिलने से हम लोग बहुत खुश हैं और उत्सुकता से पूजा में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं. आशा है मुझे यहां किसी और सवाल का जवाब देने की आवश्यकता नहीं है.’

दिलचस्प है कि बारासात क्लब के मुख्य संरक्षक और टीएमसी नेता धनखड़ को आमंत्रित किए जाने की बात कहकर अपने पद से हट गए जिससे शुक्रवार को विवाद पनप गया.

तृणमूल संचालित बारासात नगर निगम के अध्यक्ष सुनील मुखर्जी ने कहा कि ‘राज्यपाल राज्य सरकार को लेकर पक्षपाती हैं’ इसलिए क्लब के इस कदम से वह खुश नहीं हैं.

share & View comments