नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की मंगलवार दोपहर को खराब मौसम के कारण सिलीगुड़ी के समीप सेवोके एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जिसके चलते उन्हें कुछ चोटें आई हैं.
सीएम को कोलकाता में सरकारी एसएसकेएम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां के एक सीनियर डॉक्टर ने बताया कि बनर्जी को बाएं घुटने के लिगामेंट और दाएं कुल्हे के जोड़ में चोट लगी है.
एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक डॉ. मनिमॉय बंद्योपाध्याय ने कहा कि सीएम को भर्ती होने की सलाह दी गई है, लेकिन उन्होंने कहा कि वे घर पर ही इलाज जारी रखेंगी.
इससे पहले, पायलट ने बागडोगरा हवाई अड्डा जाने के दौरान खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर के बहुत अधिक टर्बुलेंस झेलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला किया.
बनर्जी को हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर से उतरने की कोशिश के दौरान कमर तथा पैरों में चोट लगी. बाद में वे बागडोगरा हवाई अड्डे से एक विमान से कोलकाता लौटीं. उनके पहुंचने पर अस्पताल के कर्मचारी उनकी सहायता करते दिखाई दिए.
एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री को कोलकाता पहुंचने के तुरंत बाद सरकारी एसएसकेएम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका ‘एमआरआई’ कराया गया.
डॉ. बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘‘अचानक इमरजेंसी लैंडिंग के कारण सीएम को कुछ चोटें आई हैं. डॉक्टरों ने उनकी जांच की और पता चला है कि उनके बाएं घुटने और कुल्हे के जोड़ में कुछ लिगामेंट चोटें आई हैं. उनकी इन चोटों का इलाज किया गया है. मुख्यमंत्री को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई, लेकिन वे घर पर रहकर ही इलाज कराना चाहती हैं.’’
बनर्जी को रात करीब नौ बजे अस्पताल से छुट्टी दी गयी.
यह घटना उस वक्त हुई, जब वह आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनावों के प्रचार के लिए राज्य के उत्तरी जिलों की दो दिवसीय यात्रा के बाद लौट रही थीं.
सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने बनर्जी से टेलीफोन पर बातचीत की और उनका हालचाल पूछा.
इस बीच, इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने ममता बनर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मैं और मेरे पिता फारूक अब्दुल्ला ममता बनर्जी जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. हम उनके दीर्घ तथा स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं, ताकि वह पश्चिम बंगाल और देश के बाकी लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करना जारी रखें.’’
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अस्पताल में मुख्यमंत्री की जांच की. कुछ डॉक्टर्स फिर से जांच के लिए बुधवार सुबह उनके आवास पर जाएंगे.’’
एक रक्षा अधिकारी ने बाद में बताया कि हेलीकॉप्टर में बनर्जी के साथ तीन अन्य यात्री सवार थे और उसने खराब मौसम के कारण दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर सेवोके रोड आर्मी हवाई अड्डे पर एहतियातन लैंडिंग की.
हवाई अड्डे के अधिकारी बनर्जी को प्रतीक्षा कक्ष में ले गए, जहां उन्होंने सैन्य कर्मियों से बातचीत की.
रक्षा अधिकारी ने बताया कि बनर्जी ने दोपहर दो बजकर 23 मिनट तक वहां प्रतीक्षा की और फिर सड़क मार्ग से सिलीगुड़़ी के समीप बागडोगरा हवाई अड्डे के लिए रवाना हुईं.
टीएमसी नेता राजीब बनर्जी ने कहा, ‘‘विजिबिलिटी कम होने के कारण, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर को सेवोके एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. वे क्रिंटी, जलपाईगुड़ी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं. वे सुरक्षित हैं.’’
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री माल बाज़ार से बागडोगरा जाने के लिए हेलिगो चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के EC-145 हेलीकॉप्टर पर सवार थीं. बागडोगरा में भारी बारिश और निचले बादलों के कारण उन्हें सेवोक रोड (सेना हेलीकॉप्टर बेस) की ओर मोड़ दिया गया. सेवोके रोड़ पर ज़मीन पर सब कुछ ठीक है. यह एक एहतियाती लैंडिंग थी.’’
यह भी पढ़ें: पी.वी. नरसिम्हा राव के 102 साल — तस्वीरों में कैद एक ‘एक्सीडेंटल PM’ का यादगार कार्यकाल