scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमदेशपी.वी. नरसिम्हा राव के 102 साल — तस्वीरों में कैद एक ‘एक्सीडेंटल PM’ का यादगार कार्यकाल

पी.वी. नरसिम्हा राव के 102 साल — तस्वीरों में कैद एक ‘एक्सीडेंटल PM’ का यादगार कार्यकाल

1991 के आर्थिक सुधारों के साथ, नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह ने भारत को आर्थिक रसातल से तो बाहर निकाला ही, राव को भारत में लाइसेंस राज को ख़त्म करने का श्रेय भी दिया जाता है.

Text Size:

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री पामुलपर्थी वेंकट नरसिम्हा राव ने अपने पांच वर्षों (1991-1996) में भारत का नेतृत्व करते हुए बहुत कुछ किया, जिसमें तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह के साथ 1991 में ऐतिहासिक आर्थिक सुधार लाना भी शामिल था.

28 जून 1921 को वर्तमान तेलंगाना में जन्मे, वे दक्षिणी क्षेत्र से भारत के पहले प्रधानमंत्री थे. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मृत्यु के बाद वह कांग्रेस के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में उभरे, जिनकी अभियान के दौरान हत्या कर दी गई थी.

आर्थिक सुधारों के साथ, जो इस महीने 32 साल पूरे कर रहे हैं, राव और सिंह ने 1991 में भारत को आर्थिक रसातल से बाहर निकाला. राव को भारत में लाइसेंस राज को खत्म करने का भी श्रेय दिया जाता है. उनकी विरासत का एक और महत्वपूर्ण हिस्सा शीत युद्ध की समाप्ति के बाद भारत की रक्षा करना है.

जीवन भर कांग्रेस के वफादार सदस्य रहे राव की यूपीए-1 के सत्ता में आने के 8 महीने बाद 23 दिसंबर 2004 को मृत्यु हो गई. हालांकि, पार्टी ने उनके पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अंतिम विदाई के लिए कांग्रेस मुख्यालय के अंदर जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. अंततः हैदराबाद में उनका अंतिम संस्कार किया गया था.

उनकी 102वीं जयंती पर, दिप्रिंट के नेशनल फोटो एडिटर प्रवीण जैन राव के जीवन के कुछ पल लेकर आए हैं, जिन्हें उन्होंने वर्षों से अपने कैमरे में कैद किया है.

Former PM P.V. Narasimha Rao greets Congress leader Sonia Gandhi | Photo: Praveen Jain
पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को बधाई देते हुए | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Prime Minister P. V. Narasimha Rao with Manmohan Singh during the Moscow Visit at Airpot | Photo: Praveen Jain
प्रधानमंत्री पी.वी. 1994 में मॉस्को यात्रा के दौरान तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह के साथ नरसिम्हा राव | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Prime Minister P. V. Narasimha Rao with H. D. Deve Gowda, Inder Kumar Gujral and Chandrashekhar at Parliament House | Photo: Praveen Jain
पी.वी. नरसिम्हा राव के साथ संसद भवन में एच.डी. देवगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल और चंद्र शेखर. इन चारों ने प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Prime Minister P. V. Narasimha Rao with Sonia Gandhi, Priyanka Gandhi & President Giani Zail Singh at Rajiv Gandhi Samadhi | Photo: Praveen Jain
(बाएं से दाएं) राजीव गांधी की समाधि पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, सोनिया गांधी, नरसिम्हा राव और तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Prime Minister P. V. Narasimha Rao with H. D. Deve Gowda | Photo: Praveen Jain
पीएम राव और देवेगौड़ा | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Prime Minister P. V. Narasimha Rao & President R, Venkatraman during Iftar party at Hyderabad house | Photo: Praveen Jain
हैदराबाद हाउस में एक पार्टी के दौरान पूर्व राष्ट्रपति आर. वेंकटरमन के साथ राव | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Prime Minister P. V. Narasimha Rao in rare attire leaves for Moscow | Photo: Praveen Jain
मॉस्को के लिए रवाना होते समय शर्ट और पैंट में राव की एक दुर्लभ तस्वीर | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Prime Minister P.V Narsimha Rao with President Shankar Dayal Sharma & Head of State Russia at Ceremonial Reception | Photo: Praveen Jain
एक औपचारिक स्वागत समारोह में पूर्व पीएम राव पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा और तुर्की के पूर्व राष्ट्रपति सुलेमान डेमिरल के साथ | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Narasimha Rao: The Accidental Prime Minister. He was Packing his bags to leave delhi when fate ordained that he play a big role | Photo: Praveen Jain
अक्सर एक एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के रूप में वर्णित राव को प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने से ठीक पहले दिल्ली छोड़ने के लिए तैयार किया गया था | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Prime Minister P.V Narasimha Rao with Chief Minister Farooq Abdullah at an iftar party at Hyderabad House | Photo: Praveen Jain
हैदराबाद हाउस में एक इफ्तार पार्टी में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के साथ राव | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Prime Minister Narasimha Rao with Sonia Gandhi, Priyanka GNadhi & Rahul Gandhi at Rajiv Gandhi Samadhi | Photo: Praveen Jain
राजीव गांधी की समाधि पर सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी के साथ राव | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Prime Minister Narasimha Rao is unconcerned that he looks slightly odd with a gamcha covering his head to protect him from the sunlight with Atal Bihari Vajpai at samadhi | Photo: Praveen Jain
धूप से बचने के लिए सिर पर गमछा लपेटे हुए; पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बगल में बैठे नरसिम्हा राव | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Prime Minister P. V. Narasimha Rao with Ghulam Navi Azad and Shivraj patil at thr prayer meeting | Photo: Praveen Jain
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद और शिवराज पाटिल के साथ राव | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
A weary Narasimha Rao showing clearly that its at times boring fulfilling the role of Prime Minister | Photo: Praveen Jain
एक कार्यक्रम में जम्हाई लेते हुए कैमरे में कैद नरसिम्हा राव | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Prime Minister Narasimha Rao with Sonia Gandhi, Priyanka GNadhi & Rahul Gandhi at Rajiv Gandhi Samadhi | Photo: Praveen Jain
(बाएं से दाएं) राजीव गांधी की समाधि पर सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी के साथ राव | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Former PM Narasimha Rao & Former CM of Punjab Sardar Beant Singh at PM house| Photo: Praveen Jain
पीएम आवास पर पंजाब के पूर्व सीएम सरदार बेअंत सिंह के साथ | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Former PM P. V. Narasimha Rao & Chandrashekhar & Sonia Gandhi during At Home Reception at Rashtrapati Bhavan | Photo: Praveen Jain
राष्ट्रपति भवन में एक एट-होम रिसेप्शन में सोनिया गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री राव और चंद्र शेखर | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Former PM P. V. Narasimha Rao with Sonia Gandhi at Teen Murti House | Photo: Praveen Jain
तत्कालीन तीन मूर्ति भवन में सोनिया गांधी के साथ | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
Former Prime Minister P. V. Narasimha Rao, Congress leader Sonia Gandhi and former PM Chandra Shekhar at Parliament House | Photo: Praveen Jain
संसद भवन में पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्र शेखर | फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
share & View comments