देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को काशीपुर हिंसा को लेकर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
काशीपुर हिंसा में कथित रूप से एक सपा नेता की भागीदारी की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कानून और व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “जो लोग कानून और व्यवस्था को अपने हाथ में लेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
सीएम ने यह भी कहा कि हिंसा के दौरान हुई क्षति का खर्च दंगाइयों से वसूला जाएगा.
उन्होंने कहा, “हमने राज्य में दंगा विरोधी कानून लागू किया है. सरकारी या निजी संपत्ति को हुए नुकसान की कीमत दंगाइयों से वसूल की जाएगी.”
इसके पहले, मुख्यमंत्री धामी द्वारा लागू किए गए सख्त धोखाधड़ी विरोधी कानून के तहत राज्य पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने उन लोगों के नेटवर्क को पकड़ा जो उम्मीदवारों को परीक्षा पास कराने के झूठे वादों के साथ भ्रमित कर रहे थे.
पुलिस के अनुसार, धोखाधड़ी के मामले में मुखिया हकम सिंह और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों पर आरोप है कि वे उम्मीदवारों से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) परीक्षा पास कराने के झूठे वादों के बदले 12 लाख से 15 लाख रुपये तक वसूल रहे थे.
पुलिस ने बताया कि उनका प्लान यह था कि अगर उम्मीदवार परीक्षा में स्वतंत्र रूप से पास हो जाते, तो वे पैसे अपने पास रखेंगे. अगर कोई उम्मीदवार फेल होता, तो भविष्य की परीक्षा में पैसे को एडजस्ट करने का झूठा बहाना बनाकर उन्हें बंधक बनाए रखने की योजना थी.
जांच में यह पुष्टि हुई कि परीक्षा की निष्पक्षता या गोपनीयता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने उम्मीदवारों से चयन सुनिश्चित करने के झूठे वादों के साथ पैसे की मांग की थी.
