scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशCM भूपेश बघेल ने की छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों की शुरुआत- बच्चे, बुजुर्ग भी लेंगे हिस्सा

CM भूपेश बघेल ने की छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों की शुरुआत- बच्चे, बुजुर्ग भी लेंगे हिस्सा

छह स्तरों में हो रहा है आयोजन, महिलाओं व पुरुषों के अलग वर्ग, मुख्यमंत्री बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ की संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा.

Text Size:

रायपुर: तीज त्यौहार, लोक संस्कृति, लोक कला को बढ़ावा देने के बाद अब छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को भी वैश्विक पहचान दिलाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में इसकी शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन कर इसकी शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति व सभ्यता और विशिष्ट पहचान यहां की ग्रामीण परंपराओं और रीति-रीवाजों से है. इसमें पारंपरिक खेलों का विशेष महत्व है.

पिछले कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ के इन खेलों को लोग भूलते जा रहे थे. खेलों को चिरस्थायी रखने, आने वाली पीढ़ी से इनको अवगत कराने के लिए छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक खेलों की शुरुआत की गई है. छत्तीसगढ़ के ये खेल मनोरंजक होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में इन खेलों से बच्चे, बुजुर्ग व युवा सभी व्यायाम आदि शारीरिक गतिविधियों से जुड़ते हैं.

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत के दौरान सीएम भूपेश बघेल व अन्य | फोटो- विशेष व्यवस्था से

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए खेल-कूद को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों से राज्य के हर गांव, हर ब्लॉक और हर जिले में स्थानीय खेलों का आयोजन होगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों की जानकारी देने वाले ब्रोशर का भी विमोचन किया.

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शुभारंभ अवसर पर खेल मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि ये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच है कि छत्तीसगढ़िया संस्कृति को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रयास अभी तक किसी ने नहीं किया. पहली बार यह प्रयास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ी भाषा, खान-पान, लोक कला, संस्कृति, खेलकूद को बढ़ावा देने और उसे छत्तीसगढ़ के बाहर भी पहचान दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है.

खेल मंत्री ने कहा कि सरकार के प्रयास सफल भी होते दिख रहे हैं. बोरे बासी खाने के अभियान को देश-विदेश में पहचान मिली है. अब छत्तीसगढ़िया खेल भी अपनी अलग पहचान बनाएंगे.

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के शुभारंभ पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर ऐजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, विधायक सत्यनारायण शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार सहित अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले, सुब्रत साहू, सचिव खेल नीलम नामदेव एक्का व संचालक खेल श्वेता सिन्हा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और नागरिक उपस्थित थे.


यह भी पढ़ें: ‘कौने होंगे लाभार्थी, कहां से आएगा राजस्व’- पार्टियों से क्या जानने की कोशिश है EC का प्रस्ताव


 

share & View comments