scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशगोरखपुर में आठवीं कक्षा के छात्र की पिटाई, थूक चाटने पर मजबूर किया गया

गोरखपुर में आठवीं कक्षा के छात्र की पिटाई, थूक चाटने पर मजबूर किया गया

Text Size:

गोरखपुर (उप्र), सात अगस्त (भाषा) गोरखपुर के चिलुआताल इलाके में आठवीं कक्षा के एक छात्र को उसके सहपाठियों ने कथित तौर पर लोहे की रॉड पाइप से पीटा और थूक चाटने पर मजबूर किया।

पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि 26 जुलाई को हुई इस घटना का वीडियो बुधवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी।

अपनी शिकायत में पीड़ित की मां ने दावा किया कि स्कूल के समय के बाद उसके 14 वर्षीय बेटे को खुटवा में एक सुनसान जगह पर ले जाया गया, जहां उस पर लोहे की से हमला किया गया और उसे अपमानित किया गया।

शिकायत में महिला ने आरोप लगाया गया, ‘आरोपियों ने छात्र को थूक कर चाटने पर मजबूर किया और किसी को बताने पर सार्वजनिक रूप से गोली मारने की धमकी दी। इस घटना से मेरा बेटा डर गया है और उसने तब से खुद को घर के अंदर बंद कर लिया है।’

आरोप है कि अभियुक्तों ने मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे ऑनलाइन अपलोड कर दिया।

वीडियो में कथित तौर पर स्कूल यूनिफॉर्म पहने एक लड़का पीड़ित को लोहे की रॉड से मारता और फिर उसे जमीन से थूक चाटने के लिए मजबूर करता दिख रहा है।

चिलुआताल के थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने पुष्टि की है कि दोनों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

उन्होंने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि स्कूल में हुई छेड़छाड़ की घटना का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया था। वीडियो की जांच की जा रही है। उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments