scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशदिल्ली के मदनपुर खादर में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान झड़प, कई लोगों को हिरासत में लिया

दिल्ली के मदनपुर खादर में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान झड़प, कई लोगों को हिरासत में लिया

सोमवार को भी शाहीन बाग में एक अभियान के दौरान आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने विरोध प्रदर्शन किया था. अधिकारियों के काम में 'अवरोध' उत्पन्न करने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: गुरुवार को दिल्ली के मदनपुर खादर में नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण रोधी अभियान के विरोध में स्थानीय लोगों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस बलों के बीच मामूली पथराव हुआ. बल ने कार्रवाई करते हुए लोगों पर लाठीचार्ज किया जिसके दौरान वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.

वहीं, पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया.

खान ने ट्वीट करके जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

प्रदर्शन कर रहे लोगों का दावा था कि गिराए जा रहे ढांचे वैध हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने जहां मदनपुर खादर और धीरसेन मार्ग में अवैध और अस्थायी ढांचों को हटाया वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने रोहिणी और करोल बाग में अतिक्रमण रोधी कार्रवाई की.

आप विधायक अमानतुल्लाह खान मदनपुर खादर के कंचन कुंज में समर्थकों और स्थानीय लोगों के साथ अभियान का विरोध किया. कुछ लोगों ने वहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोध में नारे लगाए.

दिल्ली के तीनों नगर निगमों- एसडीएमसी, एनडीएमसी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम- में बीजेपी काबिज है.

मदनपुर खादर में, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा एक इमारत को गिराया गया, जिसके बारे में निगम का दावा था कि वह अवैध रूप से बनाई गई थी.

ताजा कार्रवाई अप्रैल के मध्य से निगमों द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण रोधी अभियान का हिस्सा है. 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में अस्थायी ढांचों को हटाने की कवायद शुरू की गई थी. बाद के दिनों में, इसे न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, द्वारका, नजफगढ़ और लोधी कॉलोनी जैसे क्षेत्रों में किया गया.

सोमवार को भी शाहीन बाग में एक अभियान के दौरान आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने विरोध प्रदर्शन किया था. अधिकारियों के काम में ‘अवरोध’ उत्पन्न करने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.

उत्तर दिल्ली क्षेत्र में एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें पुलिस और अन्य कर्मी मुहैया करा दिए गए हैं. रोहिणी और करोल बाग क्षेत्रों में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जा रहा है.’

उन्होंने कहा कि रोहिणी में केएन काटजू मार्ग पर अवैध अस्थायी ढांचे को हटाया जा रहा है जबकि पटेल नगर में प्रेम गली में कार्रवाई की जा रही है.

मदनपुर खादर के लिए खान ने कहा कि यह अभियान गरीबों के खिलाफ है. उन्होंने ट्वीट कर के अपने समर्थकों से विरोध के लिए कंचन कुंज पहुंचने की अपील की.

खान ने ट्वीट किया, ‘मदनपुर खादर के कंचन कुंज में एमसीडी गरीबों के घर तबाह कर रही है। मैं वहां पहुंच रहा हूं आप सभी (समर्थक) भी वहां पहुंचें ताकि गरीबों के घर बचाए जा सकें.’

एसडीएमसी मध्य जोन के अध्यक्ष राजपाल सिंह ने पुष्टि की कि मदनपुर खादर और धीरसेन मार्ग पर अतिक्रमण रोधी अभियान शुरू हो गया है.

राजपाल ने बताया, ‘पर्याप्त पुलिस बल और बुलडोजर, ट्रक आदि के साथ हमारे प्रवर्तन दल ने मदनपुर खादर में अवैध रूप से स्थापित गुमटियों, अस्थायी ढांचों को हटाना शुरू कर दिया है. अतिक्रमण के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा और इसमें बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हम मदनपुर खादर में अमानतुल्लाह खान के आने का इंतजार कर रहे हैं.’

सिंह ने कहा कि यह अभियान गरीबों के खिलाफ नहीं बल्कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले माफिया के खिलाफ है.

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ें: राजनेता, संपादक, एक सेवानिवृत्त मेजर जनरल: SC में राजद्रोह कानून को लेकर याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता


share & View comments