scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के जलगांव में मूर्ति तोड़े जाने के बाद दो गुटों में झड़प, 12 हिरासत में

महाराष्ट्र के जलगांव में मूर्ति तोड़े जाने के बाद दो गुटों में झड़प, 12 हिरासत में

जलगांव के एसपी एम राजकुमार ने शनिवार को कहा, "अज्ञात लोगों द्वारा एक मूर्ति को तोड़े जाने के बाद जलगांव जिले के अतरवाल गांव में दो समूहों के बीच झड़प हो गई."

Text Size:

जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में शनिवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प के सिलसिले में कम से कम 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.

जलगांव के एसपी एम राजकुमार ने शनिवार को कहा, “अज्ञात लोगों द्वारा एक मूर्ति को तोड़े जाने के बाद जलगांव जिले के अतरवाल गांव में दो समूहों के बीच झड़प हो गई.”

जलगांव एसपी ने कहा, “पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. 12 लोगों को हिरासत में लिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.”

इससे पहले 30 मार्च को, महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 28 मार्च को नमाज़ के दौरान एक मस्जिद के बाहर बज रहे संगीत को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प के सिलसिले में 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

जलगांव एसपी ने कहा कि दो प्राथमिकी दर्ज की गई है और वर्तमान में स्थिति शांतिपूर्ण नियंत्रण में है. पुलिस ने कहा कि एक मस्जिद के बाहर बजने वाले संगीत को लेकर असहमति थी, जो पथराव में बढ़ गया, जिसके कारण दो समूहों के बीच झड़पें हुईं.


यह भी पढ़ेंः भूटान का डोकलाम स्टैंड सुरक्षा और कूटनीति पर सवाल उठाता है, भारत को सावधान रहने की जरूरत है


 

share & View comments