scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशकर्नाटक के उडुपी में वित्तीय विवाद को लेकर दो गुटों में भिड़ंत, दो गिरफ्तार

कर्नाटक के उडुपी में वित्तीय विवाद को लेकर दो गुटों में भिड़ंत, दो गिरफ्तार

Text Size:

उडुपी (कर्नाटक), 25 मई (भाषा) कर्नाटक के तटवर्ती उडुपी शहर में 18 मई की रात दो गुटों की भिड़ंत का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया जबकि चार अन्य की तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पैसों को लेकर दो समूहों के बीच भिड़ंत हो गयी जिसके बाद एक कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी। दोनों गुटों के बीच काफी देर तक लड़ाई जारी रही।

पुलिस ने बताया कि दोनों गुटों के बीच वित्तीय विवाद को लेकर लड़ाई शुरू हुई थी। मामले के सामने आए वीडियो में दोनों गुटों के लोगों को एक-दूसरे से लड़ते हुए देखा जा सकता है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश महासचिव सुनील कुमार ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो साझा करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से गृह मंत्री जी परमेश्वर को बर्खास्त करने की मांग की है।

भाषा इन्दु आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments