नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) उत्तरी दिल्ली के चंदगीराम अखाड़े में बड़ी संख्या में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक (सीडीवी) एकत्रित हुए और बस मार्शल के रूप में अपनी बहाली की मांग की।
सार्वजनिक बसों में मार्शल के रूप में तैनात लगभग 10,000 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की सेवाएं पिछले वर्ष वित्त एवं राजस्व विभागों द्वारा उठाई गई आपत्तियों के कारण समाप्त कर दी गई थीं। वित्त एवं राजस्व विभागों ने आपत्ति जतायी थी कि उन्हें केवल प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित कार्यों के लिए ही नियुक्त किया जा सकता है तथा बस मार्शल के रूप में उनकी तैनाती गलत है।
प्रदर्शनकारी बस मार्शल आदित्य राय ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वादा किया था कि सत्ता में आने के 60 दिनों के भीतर हमें बहाल कर दिया जाएगा। हालांकि,लगभग पांच महीने हो गए हैं, लेकिन हमारे लिए कुछ नहीं किया गया है।’’
प्रदर्शन स्थल पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती थी।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.