scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशनागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया

नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया

Text Size:

श्रीनगर, 15 मई (भाषा) नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद बृहस्पतिवार को पहली बार जम्मू-कश्मीर का दौरा किया और श्रीनगर व जम्मू हवाई अड्डे पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और जम्मू हवाई अड्डों को भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव के कारण अस्थायी रूप से नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया था। ये हवाई अड्डे इस सप्ताह दोबारा खोले गए हैं।

नायडू सुबह श्रीनगर हवाई अड्डा पहुंचे और सुरक्षा एजेंसियों व अन्य संबंधित पक्षों के साथ विस्तृत चर्चा की।

मंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने श्रीनगर हवाई अड्डे पर यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के विकास की समीक्षा भी की।

बाद में, उन्होंने जम्मू हवाई अड्डे का दौरा कर वहां की भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री ने दोनों हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इसके अलावा, नायडू ने श्रीनगर के लाल चौक का भी दौरा किया।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव की स्थिति के कारण देश के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों के कम से कम 32 हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए थे। शनिवार को दोनों देशों के बीच जमीन, हवा और समुद्र में सभी सैन्य कार्रवाइयों को तुरंत रोकने पर सहमति बनी थी।

भाषा राखी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments