भद्रवाह/जम्मू, 18 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में रविवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान की कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक मोहम्मद जान नामक सीआईएसएफ का जवान किश्तवाड़ जिले में तैनात था और कुछ दिन पहले अपने पिता की मृत्यु के बाद रविवार को उधमपुर के कोरा गांव में अपने घर जा रहा था।
अधिकारियों के अनुसार असार गांव के पास पहुंचने पर सीआईएसएफ जवान ने अपनी कार पर से नियंत्रण खो दिया और वह एक गहरी खाई में जा गिरी। गंभीर रूप से घायल मोहम्मद जान को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
भाषा रवि कांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.