scorecardresearch
Tuesday, 5 August, 2025
होमदेशमद्रास दिवस मनाने के लिए सीआईआई कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा

मद्रास दिवस मनाने के लिए सीआईआई कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा

Text Size:

चेन्नई, 20 अगस्त (भाषा) भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का चेन्नई ‘जोन’ मद्रास दिवस मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सीआईआई, 22 अगस्त को मद्रास दिवस मनाये जाने की पूर्व संध्या पर आज और रविवार को ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन, पुलिस और अन्य विभागों के साथ कार्यक्रम आयोजित कर रहा।

सीआईआई चेन्नई जोन के अध्यक्ष जे मुरुगावेल ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य चेन्नई के लोगों में गर्व की भावना लाना है।

उल्लेखनीय है कि 22 अगस्त 1639 के दिन ही ईस्ट इंडिया कंपनी ने मद्रासपत्तनम को खरीदा था, इसके साथ ही आज के इस प्रसिद्ध शहर का निर्माण शुरू हो गया था।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments