ठाणे, 11 जून (भाषा) नगर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) ने शनिवार को कहा कि उसने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना क्षेत्र में लगभग तीन हज़ार से अधिक इमारतों को खाली करवाया है और 1,160 हेक्टेयर का पूरा स्थल रियायतग्राही को सौंप दिया।
सिडको रायगढ़ जिले के पनवेल तालुका में दस गांवों का अधिग्रहण करके 1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना विकसित कर रहा है।
एक अधिकारी के अनुसार, विकास प्राधिकरण ने कहा कि इन गांवों के पांच हज़ार से अधिक परिवारों के पुनर्वास का कार्य लगभग पूरा होने वाला है।
हवाई अड्डे के मुख्य क्षेत्र में बनीं कम से कम 3,070 इमारतों को खाली करवाया गया है।
अधिकारी ने बताया, सार्वजनिक भवनों, चर्चों और 56 मंदिरों को पुनर्वास क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है।
भाषा फाल्गुनी दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.