कोच्चि, दो जुलाई (भाषा) कोचीन अंतरराष्ट्रीय विमानतल लिमिटेड (सीआईएएल) ने शनिवार को कहा कि उसने नजदीकी अंतरराष्ट्रीय वायु मार्ग में उड़ने वाले विमानों में दोबारा ईंधन भरने के लिए तकनीकी लैंडिंग की सुविधा देना शुरू किया है।
सीआईएएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि भारतीय उपमहाद्वीप में खुद को एक बड़े हवाई अड्डे के रूप में स्थापित करने और ‘कोड ई’ श्रेणी तक के विमानों की तकनीकी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम कोचीन हवाई अड्डे पर लगी ‘हाईड्रेन्ट फ्यूलिंग’ प्रणाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान वाले विमानों की आवश्यकताओं को तत्काल पूरा करती है। कोच्चि हवाई अड्डे के इतिहास में तकनीकी लैंडिंग की सुविधा पहली बार दी गई है।
बयान में कहा गया कि पिछले तीन दिन में कोलंबो-यूरोप या कोलंबो-पश्चिम एशिया में उड़ने वाले नौ विमानों ने कोचीन हवाई अड्डे की तकनीकी लैंडिंग सुविधा का लाभ उठाया और 4,75,000 लीटर ईंधन भरा।
भाषा यश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
