scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशचौहान ने ‘मध्य प्रदेश सुशासन एवं विकास रिपोर्ट’ दिल्ली में जारी की

चौहान ने ‘मध्य प्रदेश सुशासन एवं विकास रिपोर्ट’ दिल्ली में जारी की

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहली ‘मध्य प्रदेश सुशासन और विकास रिपोर्ट’ जारी की।

अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान (एआईजीजीपीए) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट नीति सुधार के दृष्टिकोण से चयनित क्षेत्रों के लिए ‘‘शासन की स्थिति और चुनौतियों का पता लगाने’’ का दावा करती है।

इंडिया हैबिटेट सेंटर (आईएचसी) में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर शोम्बी शार्प सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

चौहान के हवाले से एक बयान में कहा गया, ‘‘मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य को बीमारू राज्यों में से एक से सुशासन में अग्रणी के तौर पर परिवर्तित कर दिया है। राज्य पिछले एक दशक से कृषि क्षेत्र में अग्रणी रहा है और अन्य राज्यों के लिए स्वच्छता तथा शहरी प्रबंधन के साथ-साथ कई अन्य क्षेत्रों के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है।’’

रिपोर्ट में पांच खंडों में 12 अध्याय शामिल हैं और इसका उद्देश्य सुशासन की विशेषताओं, इसके निगरानी ढांचे और मध्य प्रदेश के प्रमुख क्षेत्रों में इसके प्रभावों का दस्तावेजीकरण और चर्चा करना है।

इसने एक बयान में कहा, ‘‘इस पहल का उद्देश्य मध्य प्रदेश राज्य में शासन में सुधार के लिए प्रशंसनीय, संदर्भ-विशिष्ट कार्रवाई बिंदुओं को उल्लेखित करना है। रिपोर्ट प्रतिष्ठित संस्थानों के विषय विशेषज्ञों और शिक्षाविदों तथा सरकारी अधिकारियों के बहुमूल्य सुझाव से संकाय द्वारा किए गए व्यापक कार्य का परिणाम है।’’

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments