scorecardresearch
Monday, 22 September, 2025
होमदेशभारत नहीं लौटना चाहता चोकसी, प्रत्यर्पण कार्यवाही का कर रहा है विरोध: ईडी

भारत नहीं लौटना चाहता चोकसी, प्रत्यर्पण कार्यवाही का कर रहा है विरोध: ईडी

Text Size:

मुंबई, 18 सितंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को यहां एक विशेष अदालत को बताया कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी में फरार मुख्य आरोपी कारोबारी मेहुल चोकसी भारत नहीं लौटना चाहता है और वह बेल्जियम में प्रत्यर्पण कार्यवाही का विरोध कर रहा है।

ईडी ने यह बयान चोकसी के उस अनुरोध का विरोध करते हुए दिया, जिसमें उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी (एफईओ) घोषित करने की कार्यवाही बंद करने का अनुरोध किया गया था।

उसके एफईओ के रूप में घोषित होने से भारतीय एजेंसियों को उसकी संपत्ति जब्त करने की अनुमति मिल जाएगी। यहां तक उसके विदेशों में भी मौजूद संपत्तियों को जब्त करने की अनुमति होगी।

ईडी ने तर्क दिया कि आवेदन में एसा कुछ नहीं है जिसे मान लिया जाए और और इसे खारिज कर दिया जाना चाहिए।

जांच एजेंसी ने कहा, ‘‘एफईओ की कार्यवाही तभी समाप्त होती है जब वह पेश होता है, इसलिए इसे अभी समाप्त नहीं किया जा सकता। यह विशेष प्रावधान वाला एक विशेष कानून है।’’

भाषा

यासिर सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments