scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशचीनी नागरिक को बीच समुद्र में पड़ा दिल का दौरा, भारतीय तटरक्षक बल ने जहाज से बचाया

चीनी नागरिक को बीच समुद्र में पड़ा दिल का दौरा, भारतीय तटरक्षक बल ने जहाज से बचाया

मुंबई में समुद्री बचाव समन्वय केंद्र को सूचना मिली थी कि अनुसंधान जहाज पर सवार चालक दल के सदस्य यिन वेगयांग को दिल का दौरा पड़ा है और उसे तत्काल उपचार की आवश्यकता है.

Text Size:

नई दिल्ली : भारतीय तटरक्षक बल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अरब सागर में पनामा के ध्वज वाले जहाज पर सवार चीन के एक नागरिक को सफलतापूर्वक बचा लिया जिसे दिल का दौरा पड़ने के बाद उपचार की आवश्यकता थी.

तटरक्षक बल ने खराब मौसम के बीच 16 तथा 17 अगस्त की मध्यरात्रि को बचाव अभियान चलाया. बल ने कहा, ‘‘भारतीय तटरक्षक बल ने 16-17 अगस्त की मध्यरात्रि को मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर अरब सागर में पनामा के ध्वज वाले जहाज ‘एमवी डोंग फांग कैन टैन नंबर 2’ से चीन के एक नागरिक को चिकित्सीय आधार पर बचाया.’’

मुंबई में समुद्री बचाव समन्वय केंद्र को सूचना मिली थी कि अनुसंधान जहाज पर सवार चालक दल के सदस्य यिन वेगयांग को दिल का दौरा पड़ा है और उसे तत्काल उपचार की आवश्यकता है.

इसके बाद चीन से संयुक्त अरब अमीरात जा रहे जहाज से फौरन संपर्क किया गया और उसे दूरसंचार माध्यम के जरिए आवश्यक चिकित्सीय सलाह दी गयी.

तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा, ‘‘मरीज को आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर ‘एमके-तृतीय’ से हवाई मार्ग से निकाला गया और उसे प्राथमिक उपचार दिया गया.’’

उसने कहा कि त्वरित अभियान अंधेरे में चलाया गया और ‘‘समुद्र में एक विदेशी नागरिक की कीमती जान बचायी गयी. यह अभियान भारतीय तटरक्षक बल की ‘हम रक्षा करते हैं’ के सिद्धांत की प्रतिबद्धताओं की पुष्टि करता है.’’


यह भी पढ़ें : केंद्र ने 57,613 करोड़ रुपये की PM-eBus सेवा योजना को दी मंजूरी, कई शहरों में बनेगा ये गेम चेंजर


 

share & View comments