scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशचीनी विदेश मंत्री वांग यी सोमवार से दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे : विदेश मंत्रालय

चीनी विदेश मंत्री वांग यी सोमवार से दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे : विदेश मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) चीनी विदेश मंत्री वांग यी सोमवार से दो दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ सीमा वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वांग की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए निर्धारित चीन यात्रा से कुछ दिन पहले हो रही है।

चीनी विदेश मंत्री मुख्य रूप से सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की अगली दौर की वार्ता के लिए भारत आ रहे हैं।

वांग और डोभाल सीमा वार्ता के लिए नामित विशेष प्रतिनिधि हैं।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निमंत्रण पर, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री वांग यी 18 और 19 अगस्त को भारत की यात्रा करेंगे।’’

बयान में कहा गया, ‘‘अपनी यात्रा के दौरान, वांग भारत के एनएसए डोभाल के साथ भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की 24वें दौर की वार्ता करेंगे।’’

विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी अपने चीनी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा की योजना दोनों पड़ोसी देशों द्वारा अपने द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के प्रयासों के बीच बनाई जा रही है, जो जून 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़पों के बाद तनावपूर्ण हो गए थे।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments