scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशचीन के ग्लोबल टाइम्स का 'एक्स' अकाउंट भारत में बहाल

चीन के ग्लोबल टाइम्स का ‘एक्स’ अकाउंट भारत में बहाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) चीन के समाचार संस्थानों ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के ‘एक्स’ अकाउंट पर बुधवार को लिखा देखा गया कि एक कानूनी अनुरोध पर भारत में इन पर रोक लगाई गई है। हालांकि, शाम को ग्लोबल टाइम्स का ‘एक्स’ अकाउंट बहाल कर दिया गया।

पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष के दौरान भारत सरकार ने आठ मई को ‘एक्स’ पर लगभग 8,000 अकाउंट पर रोक लगाने का आदेश दिया, जिनमें ‘जो देश भारत के मित्र नहीं हैं’ के कुछ मीडिया घरानों के खाते भी शामिल थे।

इसके तहत ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के अकाउंट पर भी रोक लगा दी गयी।

बुधवार शाम को ग्लोबल टाइम्स का अकाउंट बहाल हुआ देखा गया, जबकि शिन्हुआ के ‘एक्स’ खाते पर अभी भी रोक जारी है।

ग्लोबल टाइम्स के अकाउंट को बहाल करने का सही समय पता नहीं चल सका।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि रोक लगाए गए अकाउंट को कुछ मुद्दों से अवगत करा दिया गया है, जो चिंताओं के समाधान के बाद बहाल कर दिए जाएंगे।

हालांकि, सूत्रों ने ग्लोबल टाइम्स के अकाउंट को बहाल करने के लिए सरकार द्वारा रखी गई शर्तों के बारे में विस्तार से नहीं बताया।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments