तिरुवनंतपुरम, 19 नवंबर (भाषा) केरल पुलिस ने बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री देखने और साझा करने के आरोप में राज्य भर में एक साथ छापा मारकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और 46 मामले दर्ज किए हैं।
पुलिस के अनुसार, 123 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं। यह छापेमारी बाल पॉर्नोग्राफी पर नकेल कसने के लिए केरल पुलिस के अभियान ‘पी-हंट’ के तहत की गई।
इसने बताया कि मलप्पुरम जिले से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि इडुक्की और कोच्चि शहर से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा अलाप्पुझा और एर्नाकुलम ग्रामीण इलाके से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
‘ऑपरेशन पी-हंट’ बच्चों के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया केरल पुलिस का एक विशेष अभियान है।
कानून के मुताबिक, बाल पॉर्नोग्राफी संबंधी किसी भी सामग्री को देखना, वितरित या इसका संग्रह करना एक अपराध है और इसके लिए पांच साल तक की कैद तथा 10 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
भाषा सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.