मुंबई, 29 अगस्त (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन जब झारखंड के राज्यपाल थे, तब एक मुख्यमंत्री को राजभवन के अंदर गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने सवाल किया कि राधाकृष्णन भारत के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद की गरिमा को कैसे बरकरार रखेंगे।
पिछले साल हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए पवार ने कहा, “मैं राज्यपाल के पद का सम्मान करता हूं। लेकिन मैं यह नहीं भूल सकता कि जब वह झारखंड के राज्यपाल थे, तो आदिवासी समुदाय से संबंध रखने वाले राज्य के मुख्यमंत्री को उनके अनुरोध के बावजूद राजभवन के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया था।”
पवार ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी से अपने आवास पर मुलाकात के बाद कहा, “यह दर्शाता है कि संस्थानों और उनकी गरिमा बनाए रखने के बारे में उनके (राधाकृष्णन) क्या विचार हैं। और अब ऐसे व्यक्ति को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है।”
राधाकृष्णन फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं।
पवार ने कहा कि विपक्ष उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रेड्डी का एकमत से समर्थन कर रहा है।
उन्होंने कहा, “न्यायाधीश के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जो भी फैसले लिए, वे आम आदमी के अधिकारों की रक्षा के लिए थे। इसलिए, ऐसे व्यक्ति का इस चुनाव में आगे आना हमारे लिए गर्व की बात है। सफलता या असफलता महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि महत्वपूर्ण है उस पद की गरिमा बनाए रखना।”
रेड्डी ने पत्रकारों से कहा कि वह एक ऐसे नेता का समर्थन मांगने आए हैं, जिसने “आधुनिक महाराष्ट्र का निर्माण किया।”
उन्होंने कहा कि पवार ऐसी हस्ती हैं, जिसकी छाप पिछले पांच दशकों के हर बड़े राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक विकास में दिखाई देती है।
पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें फोन करके राजग उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा है।
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री लगातार एक ही बात पर जोर दे रहे हैं कि राजग उम्मीदवार महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, इसलिए सभी को उन्हें वोट देना चाहिए। लेकिन यह हमारे लिए कोई मुद्दा नहीं है।”
हाल ही में जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के कारण होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव को विपक्ष ने वैचारिक लड़ाई बताया है, क्योंकि संख्याबल सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में है।
भाषा
जोहेब अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.