scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशपंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने लोगों को दिवाली की बधाई दी

पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने लोगों को दिवाली की बधाई दी

Text Size:

चंडीगढ़, 24 अक्टूबर (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के उनके समक्ष मनोहर लाल खट्टर ने लोगों को दिवाली की बधाई दी तथा कामना की कि दीपों का यह त्योहार उनके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए।

मान ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ दिवाली और ‘बंदी छोड़ दिवस’ की आपको बधाई। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दिवाली का हर ‘दीया’ आपके घर में सफलता और स्वास्थ्य लेकर आए।’’

उल्लेखनीय है कि सन् 1620 में सिखों के छठे गुरु गुरु हरगोविंद को 52 राजाओं के साथ मुगल कैद से रिहा करने के उपलक्ष्य में ‘बंदी छोड़ दिवस’ मनाया जाता है और यह दिवाली के दिन ही है।

मान ने लोगों से हरित दिवाली मनाने की भी अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘प्रदूषण एक समस्या है और चुनौती बन गया है। इसलिए हरित दिवाली मनाने के प्रयास किये जाने चाहिए।’’

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने लोगों को दिवाली की बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ भगवान श्रीराम जी के अयोध्या आगमन पर मनाए जाने वाले प्रकाश पर्व ‘दीपावली’ की समस्त देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी सभी का कल्याण करें एवं घर-घर में सुख-समृद्धि का वास हो, ऐसी (मैं) उनसे प्रार्थना करता हूं।’’

गौरतबल है कि पंजाब सरकार ने रात आठ बजे से 10 बजे तक लोगों को पटाखा जलाने की अनुमति दी है जबकि हरियाणा में केवल हरित पटाखे ही जलाए जा सकते हैं।

भाषा धीरज राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments