scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशअसम और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने गुवाहाटी में बैठक की

असम और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने गुवाहाटी में बैठक की

Text Size:

गुवाहाटी, 16 अगस्त (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को अपने मेघालय समकक्ष कोनराड के संगमा से यहां मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज गुवाहाटी में मेरी मेघालय के माननीय मुख्यमंत्री श्री कोनराड के संगमा के साथ चर्चा हुई। हमने दोनों राज्यों की साझा प्रगति को मजबूत करने के लिए कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।’’

हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि किन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

दोनों मुख्यमंत्रियों की पिछली मुलाकात दो जून को हुई थी, जिसमें स्वतंत्रता दिवस तक 12 विवादित क्षेत्रों में से पांच पर सीमा स्तंभ स्थापित करने पर सहमति बनी थी।

असम और मेघालय ने मार्च 2022 में छह क्षेत्रों के सीमा विवाद को हल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

सीमा स्तंभ पांच क्षेत्रों में लगाने पर सहमति बनी थी, जबकि छठे क्षेत्र पिलिंगटा को लेकर ‘‘व्याख्या में अंतर’’ होने के कारण वहां फिलहाल निर्माण नहीं करने का निर्णय लिया गया था। इस मुद्दे पर दोनों राज्यों के उपायुक्तों के स्तर पर चर्चा होनी थी।

वर्ष 1972 में असम से अलग कर मेघालय को राज्य का दर्जा दिया गया था। इस दौरान असम पुनर्गठन अधिनियम, 1971 को मेघालय ने चुनौती दी थी, जिसके चलते 884.9 किलोमीटर लंबी सीमा पर 12 क्षेत्रों में विवाद उत्पन्न हुआ।

मई 2021 में असम का मुख्यमंत्री बनने के बाद शर्मा ने पड़ोसी राज्यों के साथ लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवादों के समाधान को अपनी प्राथमिकता बताया था।

इसके बाद, अगस्त 2021 में तीन क्षेत्रीय समितियां गठित की गईं और उनकी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपी गई। इसके आधार पर दोनों मुख्यमंत्रियों ने 29 मार्च, 2022 को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर 12 विवादित क्षेत्रों में से छह का समाधान किया।

इस समझौते के तहत 36.79 वर्ग किलोमीटर विवादित क्षेत्र का निपटारा किया गया, जिसमें से 18.51 वर्ग किलोमीटर असम और 18.28 वर्ग किलोमीटर मेघालय को मिला।

भाषा राखी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments