scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशराष्ट्रपति के गोरखपुर दौरे से पहले मुख्‍यमंत्री योगी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये निर्देश

राष्ट्रपति के गोरखपुर दौरे से पहले मुख्‍यमंत्री योगी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये निर्देश

Text Size:

गोरखपुर (उप्र) तीन जून (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शनिवार को गोरखपुर दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ शुक्रवार की शाम यहां पहुंचे और रामगढ़ ताल क्षेत्र का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

राष्ट्रपति कोविंद शनिवार को गीता प्रेस शताब्‍दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और गीता प्रेस भी जाएंगे। गीता प्रेस के प्रबंधक लालमणि त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी होंगे।

गीता प्रेस कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। वहां से उनका रामगढ़ ताल जाने का कार्यक्रम है जिसे मुख्‍यमंत्री योगी के निर्देशन में एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है।

राष्‍ट्रपति रामगढ़ ताल में ‘लाइट एंड साउंड शो’ भी देखेंगे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने राष्ट्रपति के लिए एक विशेष नाव की व्यवस्था की है।

मुख्यमंत्री ने 29 मई को तैयारियों का जायजा लिया था और शुक्रवार को उन्होंने फिर तैयारियों और रामगढ़ ताल क्षेत्र का निरीक्षण किया।

राष्ट्रपति कोविंद रविवार की सुबह संत कबीर नगर स्थित मगहर जाएंगे और कबीर स्थली के दर्शन के बाद संत कबीर अकादमी अनुसंधान केंद्र (शोध संस्थान) सहित कई विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।

योगी सरकार कबीर स्थल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर रही है।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments