शिमला, छह नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) को जिला और ब्लॉक इकाइयों के साथ भंग किए जाने के एक साल बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बृहस्पतिवार को कहा कि (प्रदेश कांग्रेस कमेटी के) नए प्रमुख की नियुक्ति 10 दिनों के भीतर की जाएगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पिछले साल छह नवंबर को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी और राज्य की अन्य इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था। हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह अपने पद पर बनी रहीं।
यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सुक्खू ने कहा कि नए एचपीसीसी अध्यक्ष की नियुक्ति 10 दिनों के भीतर कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में की गई यह घोषणा पहली बार नहीं है। इससे पहले 18 अक्टूबर को उन्होंने कहा था कि नियुक्ति अक्टूबर के अंत तक या नवंबर के पहले सप्ताह में कर दी जाएगी।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार और कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी समेत कई नेता इस पद को पाने की आकांक्षा रखते हैं लेकिन अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान द्वारा लिया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता प्रदेश इकाइयों के पुनर्गठन में देरी को लेकर आवाज उठा रहे हैं। खासकर ऐसे समय में जब अगर बरसात में आई आपदा के बाद सड़क संपर्क बहाल हो जाता है तो पंचायत चुनाव नजदीक हो सकते हैं।
यहां जारी एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य में मानसून से जुड़ी कई घटनाओं के कारण इस वर्ष लगभग 5,426 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
पंचायत चुनावों के बारे में पूछे जाने पर सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता आपदा प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाना है और राज्य में सभी सड़कें खुलने के बाद पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में आपदा अधिनियम लागू कर दिया गया है और हमारी पहली प्राथमिकता उन प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाना है जिनके घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।’’
राज्य में 3,500 से अधिक ग्राम पंचायतों के चुनाव दिसंबर 2025-जनवरी 2026 के लिए निर्धारित किए गए। चुनाव कराने की अंतिम तिथि 23 जनवरी है और राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची तैयार करना शुरू कर दिया है।
भाषा यासिर माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
