चेन्नई, सात अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने रविवार को अपने पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष स्टालिन ने करुणानिधि की याद में पार्टी नेताओं के एक जुलूस का नेतृत्व किया।
मुख्यमंत्री ने यहां कामराज सलाई पर करुणानिधि के स्मारक तक जुलूस का नेतृत्व किया। इस दौरान द्रमुक के वरिष्ठ नेता दयानिधि मारन, के कनिमोझी और राज्य के अन्य मंत्री मौजूद थे।
स्टालिन ने करुणानिधि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि करुणानिधि का सात अगस्त, 2018 को निधन हो गया था।
भाषा फाल्गुनी देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.