scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशमुख्यमंत्री स्टालिन ने कोयंबटूर में दो फ्लाईओवर का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री स्टालिन ने कोयंबटूर में दो फ्लाईओवर का उद्घाटन किया

Text Size:

चेन्नई/कोयंबटूर, 11 जून (भाषा) तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को कोयंबटूर में कावुंदमपलयम और रामनाथपुरम-सुंगम फ्लाईओवर का यहां सचिवालय से डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। ये दोनों फ्लाईओवर कोयंबटूर-तिरुचिरापल्ली मार्ग पर भीड़ को कम करके यातायात को सुगम बनाएंगे।

मुख्यमंत्री ने राजमार्ग मंत्री ई वी वेलू, मुख्य सचिव वी इराई अंबु और राज्य राजमार्ग सचिव धीरज कुमार की उपस्थिति में फ्लाईओवर का उद्घाटन किया।

राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 3.15 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले रामनाथपुरम-सुंगम फ्लाईओवर को आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक उपयोग के लिए खोल दिया गया है। इसे 60 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है।

इससे रामनाथपुरम, ओलंपस और सुंगम के अलावा अल्वेनिया स्कूल चौराहा, सोवरीपलयम चौराहा, पुलियाकुलम चौराहा, ऑल इंडिया रेडियो रोड चौराहा, रेस कोर्स रोड और वलंकुलम रोड चौराहों पर यातायात दबाव कम होगा। यह नया फ्लाईओवर सरकारी अस्पताल, रेलवे स्टेशन, टाउन हॉल और उक्कदम तक त्वरित पहुंच सुनिश्चित करेगा।

कवुंदमपलयम में 1.17 किलोमीटर लंबा फोर-लेन फ्लाईओवर कुन्नूर, ऊटी, गुडलुर और मैसूर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए सुगम यातायात की सुविधा प्रदान करेगा। इसे 230 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है।

सत्तारूढ़ द्रमुक और विपक्षी अन्नाद्रमुक दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने शहर में फ्लाईओवर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए अलग-अलग मिठाई बांटी।

जैसे ही मुख्यमंत्री स्टालिन ने वीडियो-कॉन्फ्रेंस द्वारा फ्लाईओवर का उद्घाटन किया, राज्य के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी ने फ्लाईओवर पर यातायात अवाजाही को हरी झंडी दिखाई। लोगों में मिठाई बांटने के बाद मंत्री तुरंत वहां से चले गए।

अन्नाद्रमुक विधायक पी आर जी अरुणकुमार, एके सेल्वराज, अम्मान के अर्जुनन, के जयरामन ने भी जनता को मिठाई बांटी और दावा किया कि उनकी सरकार ने तीन साल पहले परियोजना शुरू की थी।

कोयंबटूर दक्षिण सीट से विधायक वनथी श्रीनिवासन के नेतृत्व में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी उद्घाटन का जश्न मनाया और दावा किया कि कुछ दिन पहले उनके विरोध प्रदर्शन करने के बाद ही इस सुविधा को उपलब्ध कराया गया।

भाषा संतोष प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments