नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के उपचुनाव में अपना वोट डाला और नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील की.
मुख्यमंत्री ने मतदान को एक लोकतांत्रिक कर्तव्य बताया जो शासन और विकास को मजबूत करता है.
गुप्ता ने अपने परिवार के साथ अपने स्थानीय मतदान केंद्र पर वोट डाला. गुप्ता ने कहा कि मतदान करके उन्होंने अपने ‘‘लोकतांत्रिक दायित्व’’ का पालन किया.
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ एक पोस्ट में कहा, ‘‘मतदान हमारे लोकतंत्र की पवित्र प्रक्रिया का अभिन्न अंग है और इसमें हमारी सक्रिय सहभागिता लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ बनाती है.’’
आज नगर निगम के उपचुनाव में अपने बूथ पर सपरिवार मतदान कर अपने लोकतांत्रिक दायित्व का पालन किया। मतदान हमारे लोकतंत्र की पवित्र प्रक्रिया का अभिन्न अंग है और इसमें हमारी सक्रिय सहभागिता लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ बनाती है।
प्रदेश के 12 वार्डों में हो रहे इस उपचुनाव के… pic.twitter.com/UbU4eaAUZX
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) November 30, 2025
दिल्ली के 12 वार्ड में जारी उपचुनाव का ज़िक्र करते हुए उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की कि वे अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपना बहुमूल्य वोट अवश्य दें.
उन्होंने कहा, ‘‘आपका प्रत्येक मत स्थानीय शासन की दिशा तय करने के साथ ही दिल्ली के समग्र विकास, सुशासन और पारदर्शिता की मजबूत आधारशिला रखने में भी निर्णायक भूमिका निभाता है.’’
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्ड में उपचुनाव के लिए रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रारंभ हुआ. मतदान शाम साढ़े पांच बजे तक होगा.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
