रायपुर, 11 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य में 1,143 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पहली सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाई का शुक्रवार को भूमिपूजन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय ने आज नवा रायपुर में देश की प्रसिद्ध सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी ‘पोलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड’ के संयंत्र की आधारशिला रखी। यह कंपनी सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक है, जो छत्तीसगढ़ में 1,143 करोड़ रुपये की लागत से एक बड़ा कारखाना स्थापित करेगी।
उन्होंने बताया कि डेढ़ लाख वर्ग फुट में बनने वाला यह संयंत्र 2030 तक 10 अरब चिप तैयार करेगा, जिनका उपयोग टेलीकॉम, 6जी/7जी, लैपटॉप और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में किया जाएगा। इस संयंत्र की स्थापना से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि छत्तीसगढ़ में पहले सेमीकंडक्टर संयंत्र की स्थापना का भूमिपूजन हुआ है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ की नयी औद्योगिक नीति में सेमीकंडक्टर उद्योग को विशेष प्रोत्साहन दिए गए हैं, जिससे निश्चित रूप से कंपनी को यहां निवेश में सफलता मिलेगी। विश्व के जो भी देश विकसित हुए हैं, उन्होंने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मेहनत की है, अनुसंधान किया है और ऐसा वातावरण बनाया है जिससे प्रौद्योगिकी क्षेत्र में तेजी से प्रगति संभव हो पाई। अब 6जी और 7जी तकनीक भी आ रही है और मुझे खुशी है कि इनके लिए आवश्यक चिप हमारे देश में ही तैयार होंगी, और नवा रायपुर, अटल नगर में हमारे इंजीनियर इन्हें बनाएंगे।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर में दिल्ली में आयोजित एक निवेशक संपर्क कार्यक्रम में राज्य के अधिकारियों की मुलाकात ‘पोलीमैटेक’ के प्रबंधन से हुई थी और उसी समय कंपनी ने छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताई थी।
साय ने बताया कि बहुत कम समय में उद्योग विभाग और नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) ने कंपनी के लिए नवा रायपुर के सेक्टर-पांच में डेढ़ लाख वर्ग फुट भूमि उपलब्ध कराई।
उन्होंने दावा किया कि एनआरडीए ने 45 दिन में निविदा प्रक्रिया पूरी कर भूमि आवंटित की और 25 दिन से कम समय में ‘लीज डीड’ पंजीकरण का कार्य भी संपन्न हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह पहल विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में अत्यंत कारगर साबित होगी। नवा रायपुर निश्चित ही छत्तीसगढ़ की ‘सिलिकॉन वैली’ के रूप में उभरेगा, और इसकी शुरुआत आज के भूमिपूजन से हो चुकी है।’’
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस संयंत्र में कार्य करने वाले युवाओं को नियुक्तिपत्र भी प्रदान किए।
भूमिपूजन के अवसर पर पोलीमैटेक कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) ईश्वर राव ने मुख्यमंत्री साय को राज्य सरकार की तत्परता और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में ‘पावर मॉड्यूल फेब्रिकेशन प्लांट’ स्थापित करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश का भी प्रस्ताव दिया।
अधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर राज्य के मंत्री, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
भाषा संजीव खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.