जम्मू: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में बादल फटने की भीषण घटना के बाद की स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सटीक व सत्यापित जानकारी आने में देरी हो रही है.
अधिकारियों ने बताया कि सुदूरवर्ती चशोती गांव में बादल फटने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई तथा व्यापक क्षति हुई.
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने अभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह साहब से बात की और उन्हें जम्मू के किश्तवाड़ क्षेत्र में स्थिति के बारे में जानकारी दी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना गंभीर है और बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से सटीक व सत्यापित जानकारी आने में देरी हो रही है. बचाव कार्यों के प्रबंधन के लिए जम्मू-कश्मीर के भीतर और बाहर से सभी संभव संसाधन जुटाए जा रहे हैं.’’
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह चैनलों या समाचार एजेंसियों से बात नहीं करेंगे.
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘सरकार जब भी संभव होगा, जानकारी साझा करेगी.’’
किश्तवाड़ जिले में मचैल माता मंदिर के मार्ग पर चशोती गांव में गुरुवार को बादल फटने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. यह बादल चशोती में फटा जो मंदिर के मार्ग पर स्थित ऐसा अंतिम गांव है जहां किसी वाहन से पहुंचा जा सकता है.
चशोती में दोपहर 12 बजे से अपराह्न एक बजे के बीच उस समय बादल फटा जब बड़ी संख्या में लोग मचैल माता मंदिर की यात्रा के लिए एकत्र हुए थे. चशोती से मंदिर तक की 8.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू होती है.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका और पाकिस्तान का ‘रोमांस’ तो पहले से है, फिर भारत को इतनी तकलीफ क्यों?