चेन्नई, 14 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल आर एन रवि द्वारा आयोजित चाय पार्टी में शामिल नहीं होंगे।
राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा ‘एट होम रिसेप्शन’ का बहिष्कार राज्यपाल के प्रति विरोध प्रदर्शित करने के लिए किया है, जो ‘तमिलनाडु के लोगों के हितों के विरुद्ध कार्य करते हैं।’
सरकार ने कहा कि इसके अलावा, तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान राज्यपाल का विरोध करने के लिए 18 और 19 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य सरकार के दो विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोहों का बहिष्कार करेंगे।
भाषा
राजकुमार पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.