scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशमुख्यमंत्री ने 1.29 लाख युवाओं के बैंक खातों में जमा किया 34.56 करोड़ रुपए बेरोजगारी भत्ता

मुख्यमंत्री ने 1.29 लाख युवाओं के बैंक खातों में जमा किया 34.56 करोड़ रुपए बेरोजगारी भत्ता

Text Size:

रायपुर, 30 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को राज्य के 1.29 लाख युवाओं के बैंक खातों में बेरोजगारी भत्ता के रूप में 34.56 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया। राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बघेल ने इस दौरान आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी के लिए चयनित 82 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को अगस्त की राशि का अंतरण किया।

मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ”छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार द्वारा संचालित बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत अब तक 146 करोड़ 98 लाख रुपए की राशि बेरोजगारों को की गई है।’’

उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य शिक्षित-बेरोजगार युवाओं को केवल आर्थिक संबल प्रदान करना नहीं, बल्कि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना भी है।

बघेल ने कहा, ”छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार प्लेसमेंट शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सार्वजनिक अथवा निजी क्षेत्र में जहां भी रोजगार के नए अवसर निर्मित होते हैं, उनका लाभ शिक्षित-बेरोजगारों तक पहुंचाया जा रहा है। इस योजना में अभी तक हम छह हजार 692 लोगों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ चुके हैं। इनमें से चार हजार 718 युवा बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे थे। हाल में ही हमने 42 हजार सरकारी पदों के लिए भर्तियां निकाली है। भर्ती की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है।’’

अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी संबोधित किया।

भाषा संजीव अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments