भोपाल, 16 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद नायक जितेंद्र सिंह वर्मा के परिवार को बुधवार को एक करोड़ रूपए की सम्मान निधि का चेक प्रदान किया।
चौहान ने विधानसभा परिसर में स्थित अपने कक्ष में शहीद जितेंद्र के पिता शिवराज वर्मा, माता धापू बाई तथा पत्नी सुनीता वर्मा को संयुक्त रूप से सम्मान निधि का चेक सौंपा।
गौरतलब है कि 32 वर्षीय जितेंद्र भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) में से एक थे और तमिलनाडु के कुन्नूर के समीप सेना के एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी। इस हादसे में सीडीएस रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 10 अन्य रक्षा कर्मियों की भी मौत हो गई थी।
जितेंद्र मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के धामंदा गाँव के निवासी थे। चौहान ने शहीद जितेंद्र के परिवार को एक करोड़ रुपए कि सम्मान निधि प्रदान करने की घोषणा की थी।
भाषा रावत अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.